Indian News : पीपराकोठी | मोतिहारी एनएच पर चंद्रहिया पेट्रोल पंप के समीप किसी वाहन ने बाइक सवार ठेकेदार रिंटू शर्मा(40) को रौंद दिया। ठेकेदार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। रिंटू शर्मा कोटवा थाना क्षेत्र के कंठछपरा निवासी महातम चौधुर के पुत्र थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। 

बताया जाता है कि रिंटू शर्मा अपने मोतिहारी श्रीकृष्ण नगर स्थित आवास से गुरुवार की देर शाम बाइक से पैतृक गांव कंठछपरा जा रहे थे। चंद्रहिया रिलायंस पेट्रोल पंप के समीप किसी वाहन ने रौंद दिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को सदर अस्पताल मोतिहारी भेज दिया। बताया जाता है कि रिंटू शर्मा ठेकेदारी के साथ-साथ सामाजिक सरोकार से भी जुड़े थे। घटना के बाद जैसे ही मौत की सूचना उनके घर पर मिली परिजनों में मातम छा गया।

शव पहुंचते ही गांव में छाया मातम: 





रिंटू शर्मा के शव को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। शव पहुंचते ही गांव में चारों ओर मातम छा गया। रिंटू अपने मृदुभाषी स्वभाव के कारण इलाके में सभी के प्यारे थे। इस कारण गांव में सभी की आंखें नम थी। भाई मिंटू की आंखों की आंसू सूख गए थे। रिंटू दो भाइयों में बड़े था। दोनों भाई ठेकेदारी करते थे। मृतक अपने पीछे बेटा प्रत्यूष व बेटी सृष्टि को अपनी पत्नी अर्चना के सहारे छोड़ गये। पत्नी की रो-रो कर बुरा हाल था।  

You cannot copy content of this page