Indian News : रायपुर | रायपुर में एक तेज रफ्तार कार स्कूटी सवार नाबालिग को टक्कर मारने के बाद कैफे में जा घुसी। इसका CCTV वीडियो भी सामने आया है। कैफे के बाहर बैठे 2 लोगों की जान इस हादसे में बाल-बाल बची। मामला कोतवाली थाना इलाके के शैलेन्द्र नगर का है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

कार की स्पीड काफी तेज थी और ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ गया जिसके बाद उसने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार सड़क किनारे एक कैफे पर जाकर घुस गई। इस दौरान वहां पर दो लोग टेबल पर बैठकर स्नेक्स खा रहे थे।

>>>जयपुर में लो फ्लोर और स्लीपर बस में टक्कर,30 घायल…”>Read more>>>>जयपुर में लो फ्लोर और स्लीपर बस में टक्कर,30 घायल…




वीडियो में कैफे के पास ही अचानक बेकाबू कार आती दिखती है और दीवार से जा टकराती है। कैफे के बाहर 2 लोग बैठे थे जो हड़बड़ा जाते हैं और कार महज एक फीट दूरी पर रुक जाती है। जिससे वे बाल-बाल बच गए।

जिस बच्चे को कार ने टक्कर मारी है वह 15 साल का है। वह स्कूटी से कोचिंग जा रहा था। हादसे में बच्चे के सिर, पैर और हाथ में गंभीर चोट आई है। उसे आसपास मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में फिलहाल कोतवाली पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि कार युगल बघेल नाम का युवक चला रहा था।

@Indiannewsmpvg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page