Indian News : शामली जनपद में एसपी के आदेश पर एंटी रोमियो स्क्वॉयड की टीम फिर से सक्रिय हो गई है। टीम स्कूल कॉलेजों पर जाकर बाहर घूम रहे छात्र-छात्राओं से पूछताछ कर रही है। वहीं 1090 के बारे में भी छात्र-छात्राओं को समय-समय पर जानकारियां दे रही है।

बता दें कि प्रदेश में लड़कियों के साथ हो रही घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सीएम योगी प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने एंटी रोमियो टीम का गठन किया है। वहीं शामली जनपद के कॉलेजों में एंटी रोमियो टीम शक्ति के साथ लगी हुई है।

जनपद के इंटर कॉलेज, डिग्री कॉलेजों पर जहां छात्र-छात्राओं का आगमन प्रातः 9:00 बजे से शुरू हो जाता है, वहीं एंटी रोमियो टीम को एक्टिव करते हुए स्कूल कॉलेज और कोचिंग सेंटर पर शक्ति के साथ चेकिंग करने और इन स्थानों पर घूमने वाले बेवजह आवारा लड़कों को हिरासत में लेकर पूछताछ करती है।




एसपी के आदेश पर जनपद के समस्त डिग्री कॉलेज, इंटर कॉलेज व अन्य छात्र छात्राओं के कोचिंग सेंटर पर एंटी रोमियो टीम समय-समय पर चेकिंग अभियान चलाती है। उसी के चलते आज सुबह भी स्कूल टाइम पर चेकिंग व आवारा घूम रहे लड़कों से पूछताछ की और फिर हिदायत देकर उनको छोड़ दिया ।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page