Indian News : भोपाल | नए हिट एंड रन कानून के विरोध में बस और ट्रक ड्राइवरों की बेमियादी हड़ताल का सोमवार को तीसरा दिन रहा। नए कानून के विरोध में प्रदेश भर में ट्रक, डंपर, बस सहित अन्य वाहनों के ड्राइवरों ने प्रमुख मार्गों पर भारी वाहन खड़े कर दिए। जिससे आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ और लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। हड़ताल को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने बड़ा फैसला लिया है | राजधानी भोपाल के सभी निजी स्कलों को बंद करने का फैसला लिया है।

<<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

वहीं कई जगहों पर ऑनलाइन क्लासेस लगेंगी। किसी स्कूल में अगले 2 दिन तो किसी में एक दिन कक्षाएं नहीं लगेगी। स्कूल प्रबंधन के पैरेंट्स को भेजे मैसेज में छुटि्टयों की वजह ड्राइवर्स हड़ताल बताई है। वहीं स्कूल प्रबंधन ने डीजल पेट्रोल की शार्टेज की भी बात कही है। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में बस ड्राइवर हड़ताल पर हैं। अधिकतर जिलों में बसों के पहिए थमे हुए हैं। अकेले इंदौर में करीब नौ सौ बसें बंद हैं। यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोग अपने वाहनों में पेट्रोल-डीजल भरवाने पहुंचे तो पंपों पर भारी भीड़ लग गई।

Read More >>>> पिकनिक मनाने गए युवक की पानी में डूबने से हुई मौत | Chhattisgarh

You cannot copy content of this page