Indian News : आयकर विभाग ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है। आयकर विभाग ने झारखंड बिहार और बंगाल के 14 ठिकानों पर छापेमारी की है। यह रेड पिछले तीन दिनों से चल रही है। आज इस रेड का तीसरा दिन है। तीसरे दिन गिरिडीह के मंझलाडीह स्थित बालमुकुंद स्पंज आयरन फैक्ट्री भी शामिल है। आईटी की टीम ने इस दौरान बंगाल के ठिकाने से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जब्त किया है।

कोलकाता आयकर विभाग द्वारा यह कार्रवाई की जा रही है। डीडीआई राजेश दास गुप्त के नेतृत्व में आईटी की टीम छापेमारी कर रही है। बंगाल के साथ पटना के दो फैक्ट्री और गिरिडीह के एक फैक्ट्री समेत शहर के बजरंग चौक के ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण जब्त किए गये हैं।

खबर है कि इसमें कई अहम दस्तावेज मजबूत हैं। चर्चा है कि निवेश करने के लिए बालमुकुंद स्टील और स्पोंग समुह ने कई फर्जी शैल कंपनी का सहारा लिया है। कोलकाता और पटना से कुछ नगद भी बरामद हुए हैं। हालांकि कैश मिलने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है।





आयकर विभाग की टीम ने अबतक इस रेड के संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है। रेड में शामिल अपराधी भी किसी तरह की टिप्पणी से इनकार कर रहे हैं। शुक्रवार की सुबह करीब 7 बजे आईटी के अधिकारी गिरिडीह के बरमसिया स्तिथ दफ्तर पहुंचे और कार्रवाई में जुट गए। तीसरे दिन मंझालाड़ीह स्थित फैक्ट्री से सभी अधिकारी बरमसिया स्थित दफ्तर पहुंचे। इस टीम में कुल 60 अधिकारी और कर्मी शामिल हैं, जो कागजातों को खंगाल रहे हैं. दफ्तर में सिर्फ वैसे लोगों को प्रवेश करने की इजाजत दी जा रही है, जो दफ्तर के काम से आये हैं। बाहरियों के प्रवेश पर अभी रोक लगी है।

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page