Indian News : लखनऊ | लखनऊ के बड़े रियल एस्टेट कारोबारी कादिर अली के आवास सहित 16 ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की है। आयकर टीम बुधवार को रियल एस्टेट ग्रुप MI के गोमती नगर स्थित ऑफिस पहुंची और जांच शुरू की गई। सूत्रों के अनुसार, कंपनी मालिक कादिर अली के आवास, ऑफिस के अलावा MI ग्रुप के रशेल कोर्ट और विस्तार परियोजनाओं के कार्यालयों में भी एक साथ छापेमारी की गई है।
इनकम टैक्स की यह कार्रवाई वित्तीय गड़बड़ी, टैक्स चोरी और अवैध फंडिंग की शिकायत के बाद की गई। जानकारी के मुताबिक MI ग्रुप की स्थापना 1987 में की गई थी। यह ग्रुप दिल्ली-एनसीआर सहित लखनऊ में हाईराइज सोसायटी और होम टाउन प्रोजेक्ट पर काम करता है। कंपनी के खिलाफ टैक्स चोरी और अवैध फंडिंग की शिकायतें की गई थीं। इसके साथ ही ब्लैक मनी को व्हाइट करने में भी कंपनी पर आरोप लगे हैं।