Indian News: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन सौ से अधिक का स्कोर खड़ा कर दिया। इस मैच में आज स्टार प्लेयर रहे शुभमन गिल जिन्होंने आज दोहरा शतक लगाकर इतिहास रच दिया। शुभमन गिल की डबल सेंचुरी के दम पर भारत ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को 350 रनों का टारगेट दिया है। टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 8 विकेट पर 349 रन बनाए। जवाब में न्यूजीलैंड ने 8 ओवर में एक विकेट पर 28 रन बना लिए हैं। फिन एलेन और हैनरी निकोलस खेल रहे हैं ।
भारत की ओर से गिल ने अपने वनडे करियर की बेस्ट पारी खेली। वे 50वें ओवर में 149 गेंदों में 208 रन बनाकर आउट हुए। वे वनडे में दोहरा शतक जमाने वाले 5वें भारतीय खिलाड़ी बने हैं। उनसे पहले रोहित शर्मा, ईशान किशन, वीरेंद्र सहवाग और सचिन तेंदुलकर ऐसा कर चुके हैं। दुनिया भर के बल्लेबाजों की बात करें तो वनडे में 10वीं बार दोहरा शतक आया है। भारत के अलावा बाकी 3 शतक अलग-अलग देशों के खिलाड़ियों ने बनाए।गिल दोहरा शतक जमाने वाले दुनिया के सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं। उन्होंने 23 साल 132 दिन की उम्र में यह कारनामा किया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ईशान किशन के नाम था।गिल ने हार्दिक पंड्या (28 रन), सूर्यकुमार यादव (31 रन) और रोहित शर्मा के साथ अर्धशतकीय साझेदारियां कीं। गिल ने पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 74, सूर्या के साथ चौथे विकेट के लिए 65 रन और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 60 रन जोड़े।
बता दें कि श्रीलंका को रौंदने के बाद रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में अब न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st ODI) से भिड़ रही है। दोनों टीमें आज पहले वनडे में हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में आमने सामने हैं। कीवी टीम की कमान टॉम लाथम के हाथों में है। न्यूजीलैंड की टीम 1988 से भारत का दौरा कर रही है लेकिन उसे अभी भी भारतीय सरजमीं पर पहली वनडे सीरीज जीत का इंतजार है। कीवी टीम भारत में सातवीं बार वनडे सीरीज खेलने उतरी है।
@indiannewscgmp
Indian News