Indian News : छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल को 4 वर्ष पूरे होने को है, कांग्रेस सरकार के इन 4 साल के कार्यकालो में विभिन्न विभागों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया जा चुका है वही अब छत्तीसगढ़ प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जा रहा है
छत्तीसगढ़ में 4 साल पूरा करने वाली कांग्रेस की सरकार के द्वारा आने वाले 17 दिसंबर को गौरव दिवस के रूप में मानने की तैयारियां की जा रही है, जिसमें शासन की प्रमुख योजनाओं और उपलब्धियों की जानकारी कार्यक्रम के माध्यम से आम जनों को दी जाएगी, छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के इन 4 वर्षों के कार्यकाल में कई संगठनों के द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा चुका है वहीं सरकार के विरुद्ध अब अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर मोर्चा खोलते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया है जिसका समर्थन प्रदेश की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ के द्वारा किया जा रहा है .
अंबिकापुर शहर के देव होटल के पास अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठे संघ के द्वारा बताया गया सरकार के द्वारा घोषणापत्र में वादा किया गया था की छत्तीसगढ़ में सरकार बनने के बाद उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा वहीं प्रदेश में कांग्रेस की सरकार को बने 4 साल हो चुके हैं, मगर अब तक सरकार के द्वारा अपने वादों को पूरा नहीं किया गया है अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे संघ ने बताया की उनकी प्रमुख मांग समस्त आंगनबाड़ी कर्मियों को शासकीय कर्मचारी घोषित करना है इसके साथ ही स्वास्थ्य कर्मचारी घोषित नहीं होने तक भारत सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन प्रतिमाह भुगतान करने सहित अन्य मांग शामिल है।