Indian News : भारत ने हरारे स्पोर्ट्स क्लब में हुए चौथे टी20 मुकाबले में जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंदते हुए सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए थे और भारत को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया ने 15.2 ओवरों में ही हासिल किया।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी कर रही जिम्बाब्वे ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 152 रन बनाए और टीम इंडिया को जीत के लिए 153 रनों का लक्ष्य दिया है। जिम्बाब्वे के लिए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज सिकंदर रजा रहे, जिन्होंने 46 रनों की पारी खेली। उनके अलावा तादिवानाशे मारुमनी ने 32 और वेस्ली मधेवेरे ने 25 रनों की पारी खेली। भारत के लिए खलील अहमद को दो सफलता मिली। शिवम दुबे, तुषारदेश पांडे, अभिषेक शर्मा और वाशिंगटन सुंदर ने 1-1 विकेट लिया।
153 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 15.2 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत के लिए शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल ओपनिंग करने आए। यशस्वी ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 93 रन बनाए। उनकी इस पारी में 13 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। शुभमन ने नाबाद 58 रन बनाए। उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके और 2 छक्के लगाए। इस तरह भारत ने 10 विकेट से मैच जीत लिया।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153