Indian News Bhilai – इंदु आई टी स्कूल मे होली के पावन पर्व के अवसर पर नर्सरी से कक्षा अठवी तक के बच्चो ने स्कूल प्रांगण मे इंचार्जेस एवम शिक्षको के संरक्षण मे त्योहार का आनंद उठाया
नन्हे मुन्ने बच्चो ने होलिका दहन के उपर रोल-प्ले, भाषण व कविताए प्रस्तुत की, बच्चें इस अवसर पर होली खेलने के लिए बहुत उत्साहित दिखे और रंग बिरंगे मास्क, नकली रंगीन बालो की विग का उपयोग करते हुए पिचकारियो से एक दूसरे के उपर पानी उड़ाया |
वही मिडिल विंग के बच्चो ने होली पर रंग बिरंगे प्रॉजेक्ट्स बना कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया |
इस अवसर पर शाला के प्रबंध संचालक एस.एम. उमक ने बच्चों को बताया की होली के दिन सुबह सबसे पहले अपने से बड़ों को सूखा गुलाल लगाकर उनका चरण स्पर्श करके होली की शुभकामनाऐं देकर आशीर्वाद लेना |
शाला की संचलिका श्रीमती मीनल उमक, प्राचार्य आलोक श्रीवास्तव ने होली का महत्व बताते हुए यह संदेश दिया की त्योहार खुशहाली आनंद का प्रतीक है होली रंग गुलाल और फुलो से खेले हुए पावन पर्व का आनंद ले |