Indian News : बेमेतरा | नालसा दिल्ली एवं सालसा बिलासपुर द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में श्री विजय कुमार होता प्रधान न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय बेमेतरा द्वारा शासकीय कस्तुरबा गांधी बालिका छात्रावास में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन कर स्कूली छात्राओं को विभिन्न उपयोगी कानून की जानकारी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित छात्राओं को बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 शिक्षा का अधिकार अधिनियम सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम सायबर क्राईम एवं संविधान के मूलभूत कर्तव्य लैंगिक अपराधों चाइल्ड ट्रेफिकिंग अपहरण बाल श्रम बाल विवाह अधिनियम सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम एवं आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी गई।

शिविर के दौरान विजय कुमार होता द्वारा नाबालिग बच्चियों के साथ होने वाले अपराध एवं उनके दंड के प्रावधान के संबंध में पॉक्सो अधिनियम की जानकारी दी गई साथ ही मोबाइल व्हाटसअप फेसबुक के माध्यम से होने वाले अपराध नाबालिग रहने के दौरान अपराधिक गतिविधियों में न रहकर अपने भविष्य की सुरक्षा करने और सायबर क्राईम के बारे में जानकारी दी। छात्राओं के दैनिक जीवन में उनके व्यक्तित्व विकास के लिये कानून की मूलभूत जानकारी होना जरूरी है। छात्राओं के मध्य नेशनल लोक अदालत के महत्व पर संक्षिप्त जानकारी दी गई।

@indiannewsmpcg

You cannot copy content of this page