Indian News : अंबिकापुर | समाज को बुराई से बचाने के लिए अणुव्रत समिति अंबिकापुर के द्वारा 21 फरवरी से महारैली के माध्यम से कार्यक्रम की शुरुआत की जा रही है,, इस कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण पानी बिजली, नीतिगत जीवन, अनुशासित जीवन, व देश को अपने ही समाज की बुराई से बचाने की की शुरुआत की जाएगी |
दरअसल अणुव्रत समिति अंबिकापुर के द्वारा अणुव्रत अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है इस आयोजन के तहत 21 फरवरी से महा रैली का आयोजन कर हर वर्ग के लोगों में नीतिगत जीवन जीने की कला और प्रेणना दी जाएगी ताकि देश स्वस्थ रहे, सुसंस्कृत रहे,
इन्ही उद्देश्यों को लेकर के अणुव्रत समिति के द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा,, लोगों को जोड़कर लोगों में संयम , बुरे चरित्र त्याग का निर्माण करना है ताकि एक स्वस्थ भारत का निर्माण हो सके। बच्चे देश के भविष्य होते हैं इसलिए शुरुआत बच्चों से होगी और हर वर्ग के लोगों तक अणु समिति के लोग जाएंगे।