Indian News : मध्यप्रदेश के जबलपुर में मैगी नूडल्स में कीड़े पाए गए, जिसकी शिकायत कस्टमर ने नेशनल उपभोक्ता फोरम में की गई है। उसने बताया कि जब उसने नूडल्स को पानी में डाला, तो कीड़े तैरने लगे।
Read more>>>बलरामपुर में नदी में डूबने से युवक की मौत, दोस्तों ने छिपाई सच्चाई…
जबलपुर के कटंगी क्षेत्र के रहने वाले अंकित सेंगर ने बताया कि वह तीन दिन पहले अपने पड़ोस की दुकान से खाने के लिए मैगी के पांच पैकेट लेकर आए थे। दो दिन बाद जैसे ही उन्होंने मैगी को उबलते पानी में डाला, उसमें इल्लियां दिखने लगी। अंकित का कहना है कि कुछ इल्लियां तो जिंदा ही उसमें चल रही थीं। यह दृश्य देखकर वह चौंक गए और तुरंत इस घटना का वीडियो बना लिया। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल किया है। साथ ही पूरे मामले की शिकायत कंज्यूमर फोरम में की है।
Read more>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
मंगलवार को होगी सैंपल की जांच
अंकित ने बताया कि वे 10 पैकेट 10 मैगी नूडल्स लाए थे। सभी 7-7 रुपए वाले पैकेट थे। इनमें से कुछ पैकेट पहले बन चुके थे। इसके बाद जब नया पैकेट खोला गया तो मैगी को गर्म पानी में डालते ही कीड़े तैरने लगे। इसके बाद मैगी को तुरंत एक पॉलिथीन में रख लिया गया। वहीं, नेशनल कंज्यूमर फोरम में शिकायत भी की है। मंगलवार को जबलपुर फूड सेफ्टी के ऑफिसर उनसे सैंपल लेंगे।
@Indiannewsmpcg
Indian News
7415984153