Indian News : रायपुर | छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र के पहले दिन स्कूलों में शिक्षकों की कमी और आदिवासी इलाकों में जमीन के पट्‌टे में गड़बड़ी का मुद्दा उठा । इन मामलों को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरने का प्रयास किया । मुख्यमंत्री ने जल्द ही प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती शुरू करने और राजस्व मंत्री ने पट्टा मामले में सबूत उपलब्ध कराने पर जांच किए जाने की बात कही । रायपुर विधायक मोतीलाल साहू ने अपने सवाल में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से पूछा- जानकारी मिली है कि शिक्षकों के 1954 पद रिक्त हैं मेरे क्षेत्र में । रायपुर ग्रामीण इलाके में हायर सेकेंडरी तक स्कूल है जिसमें अधिकांश स्कूलों में शिक्षकों की कमी है ।

Read More>>>मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े की पहल से लगा नया ट्रांसफार्मर, ग्रामीणों ने मंत्री का आभार व्यक्त किया

विधायक मोतीलाल साहू ने सवाल किया- माना कैंप का हिंदी मीडियम स्कूल है, जहां पर छठवीं से आठवीं तक के लिए दो शिक्षक हैं । वहीं पर हिंदी मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल है, जिसमें 9वीं से लेकर 12वीं तक के लिए तीन शिक्षक हैं। शिक्षकों की कमी के कारण गरीब बच्चों के साथ अन्याय हो रहा है । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसके जवाब में कहा- मैं सदस्य की चिंता से सहमत हूं लेकिन पूरे प्रदेश में देश का जो औसत है 26 स्टूडेंट में 1 शिक्षक और छत्तीसगढ़ में 21 स्टूडेंट में 1 शिक्षक है फिर भी शिक्षकों की यहां पर कमी है ।




Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

प्रदेश में करीब 300 स्कूल ऐसे हैं जहां शिक्षक नहीं स्कूल है। तो इसके लिए युक्तियुक्तकरण (जहां अधिक टीचर होंगे वहां से कम टीचर वाले स्कूल में भेजा जाएगा) की प्रक्रिया कर रहे हैं। युक्तियुक्तकरण के बाद सुधार आएगा। उसके बाद शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया आगे करेंगे ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page