Indian News : भोपाल | गोविंदपुरा विधान सभा क्षेत्र के वार्ड 55 बागमुगालिया हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी लहारपुर की सड़क जर्जर होने से लोगों को चलना मुश्किल हो रहा है | रहवासियों का कहना है कि बीते 10 सालों से यहां सड़क नहीं बनाई गई, जिससे सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं |
ऐसे में वाहन चालकों की आवाजाही तो दूर पैदल चलना तक मुश्किल हो रहा है | रहवासियों का कहना है कि आसपास की सड़कों का कई बार कायाकल्प किया जा चुका है | इसके बाद भी इस सड़क की ओर अब तक ध्यान नहीं दिया गया |
यहां से कई स्कूलों की बसों का आनाजाना है | कॉलोनी के रहवासियों का कहना है कि इस सड़क से दिन-रात वाहनों की आवाजाही लगी रहती है | कई स्कूलों की बसें भी बच्चों को स्कूल छोड़ने और लेने आती हैं | दो पहिचा और चार पहिया वाहन चालकों के साथ ही राहगीर आना-जाना करते हैं, इसके बाद भी इस सड़क की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है | रहवासियाें का कहना है कि यहां जगह-जगह कचरे का ढेर लगा रहता है |
कुछ लोग रात के अंधेरे में दो पहिया वाहनों से आकर कचरा फेंक कर चले जाते हैं | वहीं चुनाव का समय आने या फिर किसी नेता के आने पर ही साफ-सफाई की जाती है | इससे हम लोगों को गंदगी और बदबू के बीच रहना पड़ रहा है | लोगों ने सड़क किनारे तक कब्जा कर रखा है |
कुछ ने शेड बना लिया है तो कुछ लोग घरों के सामने तक पत्थर आदि जमा कर रख देते हैं | ऐसे में सड़क पर चलने तक की जगह नहीं मिलती | ऐसे में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है | सड़क जर्जर होने से पैदल चलना मुश्किल होता है |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153