Indian News : अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि वो 2024 में अमेरिकी राष्टपति चुनाव से अपना नाम वापस ले रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो अब अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनावों में दावेदार नहीं हैं। इस फैसले के पीछे उन्होंने देश के हितों का हवाला दिया।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को एक पत्र लिखकर ऐलान किया कि वह अगले राष्ट्रपति चुनाव में हिस्सा नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि यह निर्णय देश के हितों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। 28 जून को हुई प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद डेमोक्रेटिक पार्टी के कई नेता, जैसे टेक्सास से सांसद लॉयड डॉगेट, ने बाइडेन से उम्मीदवारी छोड़ने की मांग की थी। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने भी बाइडेन को प्रेसिडेंशियल रेस से बाहर होने की सलाह दी थी।
Read More>>>>दबंगों ने 2 महिलाओं को जमीन में जिंदा दफना दिया
बाइडेन ने पहले कहा था कि अगर डॉक्टर उन्हें अनफिट या किसी बीमारी से ग्रसित पाते हैं, तो वह रेस से बाहर हो जाएंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डेमोक्रेटिक पार्टी जल्द ही उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार घोषित कर सकती है, और बाइडेन ने उनका समर्थन भी किया है। अपने पत्र में बाइडेन ने अपने कार्यकाल की उपलब्धियों पर भी चर्चा की, जैसे अफोर्डेबल हेल्थ केयर, गन सेफ्टी लॉ, और पर्यावरण सुरक्षा के लिए कानून।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153