Indian News : मनेंद्रगढ़ | छत्तीसगढ़ में मनेंद्रगढ़ के चनवारीडांड में मौहारीपारा ग्रांउड के पास एक युवक का खून से लथपथ शव मिला है । युवक पास में ही अपनी पत्नी और बेटी के साथ किराए के मकान में रहता था । आशंका जताई जा रही है कि घर में या घर के आसपास ही हत्या कर शव को फेंका गया है । जानकारी के मुताबिक, चनवारीडांड में स्थित डिपो के पीछे मौहारीपारा में गुरुवार सुबह लगभग साढ़े 7 बजे लोगों ने युवक का शव देखा । उसकी पहचान रईस अहमद (40) के रूप में हुई है । शव औंधे मुंह पड़ा मिला । बताया जा रहा है कि रईस पेशे से पत्रकार था ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि रईस अहमद के मोबाइल फोन पर सुबह करीब पांच बजे दो-तीन कॉल आए थे । सुबह एक युवक भी उसके घर बाइक से आया था, जो डेढ़ घंटे बाद सुबह 6.30 बजे के आसपास गया है । रईस देर रात एक बजे तक साथी पत्रकारों के साथ था । देर रात वह घर लौटा था और सुबह हत्या की सूचना मिली । जांच में पता चला कि रईस अहमद पिछले एक माह से चनवारीडांड में अपनी पत्नी और 3 साल की बेटी के साथ किराए के मकान में रह रहा था। उसका शव घर से करीब दो सौ मीटर दूर मिला है । मकान के पास खून से लथपथ एक गमछा भी मिला है । आशंका है कि रईस की हत्या घर में या घर के आस-पास की गई है और शव को मैदान में फेंका गया है ।
सूचना पर अंबिकापुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट एसपी सिंह की टीम मौके पर पहुंची । साथ ही सूरजपुर से डॉग स्क्वॉड की टीम भी बुलाई गई है । पुलिस के मुताबिक, मृतक रईस अहमद ने अपने साथ हुए विवाद की सूचना भी मनेंद्रगढ़ थाने को दी थी । एसपी चंद्रमोहन सिंह का कहना है कि हर पहलू पर जांच की जा रही है |