Indian News : नोएडा | पुलिस का नाम सुनते ही बड़े-बड़े गुंडे खौफ खाते हैं. लेकिन जब वही कानून रखवाले गुंडे बन जाएं तो कानून व्यवस्था से विश्वास उठ जाता है. ऐसा ही चौकाने वाला मामला सामने आया है. जहां एक दुकानदार को अंडा खिलाने में देरी हुई तो चौकी प्रभारी, दारोगा और कांस्टेबल आग बबूला हो उठे.

खाकी के नशे में चूर और गुस्से से लाल पुलिस वालों ने दुकान में जमकर तोड़फोड़ कर सब तहस नहस कर दिया. हालांकि, इसके बाद कमिश्नर ने तत्काल प्रभाव से तीनों पुलिसकर्मी को निलंबित कर दिया. बता दे कि किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया ।

वीडियो में टूटी दुकान के अलावा सामान बिखरा दिख रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स ने ट्वीट करके पुलिसकर्मियों के काम करने के तरीके पर सवाल उठाए और कार्रवाई की मांग कर डाली। पुलिस कमिश्नर ने डीसीपी नोएडा जोन को मामले की जांच सौंपते हुए तीनों पुलिसकर्मियों, चौकी प्रभारी सोरखा, उप निरीक्षक ओमप्रकाश सिंह, उपनिरीक्षक आवेश मलिक और आरक्षी मानवेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है। इनके खिलाफ विभागीय जांचकर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं।

You cannot copy content of this page