Indian News : श्रीनगर | जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकियों ने भारतीय सेना के दो जवानों का अपहरण कर लिया। एक जवान आतंकियों के चंगुल से भागकर निकलने में सफल रहा।

एक जवान की तलाश में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस जवान सर्च ऑपरेशन चला रही है। टेरिटोरियल आर्मी के जवानों को आतंकियों ने अनंतनाग के कोकेरनाग इलाके के शांगस से अगवा किया था।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े




साल 2020 में आतंकियों ने कश्मीर में टेरिटोरियल आर्मी के जवान शाकिर मंजूर वागे का अपहरण कर लिया था। इस घटना के 5 दिन बाद परिवार को घर के पास शाकिर के कपड़े मिले थे।

ये घटना 2 अगस्त की थी। तब 24 साल के शाकिर वागे दक्षिण कश्मीर के शोपियां के हरमैन में अपने घर के पास से लापता हो गए थे। शाकिर 162-टीए में दक्षिणी कश्मीर के बालापुर में तैनात थे। वे बकरीद पर अपने घर गए थे। अपहरण करने के साथ ही आतंकियों ने जवान की गाड़ी को भी फूंक दिया था। काफी तलाश के बाद भी उनका पता नहीं लग पाया था।

Read more>>>>>PM मोदी दो दिनों के लाओस दौरे पर….| Asia

अगवा होने के एक साल बाद सितंबर 2021 में कुलगाम जिले में शाकिर का शव मिला था। जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने शाकिर के परिवार से संपर्क किया। उनके पिता मंजूर अहमद वागे ने कहा था कि शव की पहचान करने पर पता चला कि यह मेरा बेटा शाकिर ही है।

@Indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page