Indian News

भारती महिला शक्ति फाउंडेशन रायपुर छत्तीसगढ़ कि परियोजना मेरी उड़ान मेरी पहचान हर घर से हर नारी तक के तहत आज दिनांक 06/07/2023 को श्री गणेश स्वयं सहायता समूह, ग्राम पंचायत कोनारी ब्लॉक डोंगरगांव जिला राजनंदगांव के साथ मे भारती महिला शक्ति फाउंडेशन के द्वारा महावारी स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान को लेकर महावारी संरक्षण केंद्र का स्थापना किया गया । जिसमें संस्था का मुख्य उद्देश्य यह की ऐसी गांव ऐसी शहर जहां महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं को आसानी से सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध नहीं हो पाती, जिसके लिए हमारे संस्था द्वारा माहवारी संरक्षण केंद्र का समूह द्वारा संचालित कर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में स्थापना किया जा रहा है। जिससे किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं को आसानी से सेनेटरी नैपकिन उपलब्ध हो और वह स्वच्छ और स्वस्थ रहें। साथ हि महिलाओं को स्वरोजगार मूलक कार्यों से जोड़कर सशक्त व आत्मनिर्भर बन सके।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित भारती महिला शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक श्री शैलेन्द्र रजक जी ने बताया कि
भारती महिला शक्ति फाउंडेशन का मुख्य उद्देश्य महावारी प्रोजेक्ट के माध्यम से ग्रामीण एवं अर्ध शहरी एवं शहरी क्षेत्रों में उनकी चिंताओं समस्याओं के उचित हल के लिए छोटे-छोटे कुटीर उद्योग लेकर भारती महिला शक्ति फाउंडेशन द्वारा यह स्वरोजगार लेकर घर बैठे 15000 से लेकर 30000 तक घर बैठे अपने ही गांव में अपने ही घर में कमा सकते हैं यह रोजगार समूह के दीदीओ द्वारा एवं स्वयं का भी रोजगार कर सकते हैं जैसे कि
(1) – प्राइवेट पीरियड केयर सेंटर
(2) – फूल झाड़ू का सेंटर
(3) – डिटर्जेंट पाउडर पैकिंग सेंटर
(4) – दोना पत्तल सेंटर
(5) – अगरबत्ती सेंटर

भारती महिला शक्ति फाउंडेशन के संस्थापक श्रीमान शैलेंद्र रजक जी द्वारा महावारी संरक्षण केंद्र का स्थापना कर अपने हाथों से उद्घाटन किया गया ।जिसमें ग्राम के अन्य स्वयं सहायता समूह के दीदी लोग और ग्रामीण जन शामिल हुए । साथ ही जीपीएस एवं बिलासपुर संभाग प्रभारी मनोज मरावी एवं बीपीओ, डीपीओ एवं समूह के सभी सदस्य उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page