Indian News : पेट्रोल डीजल के दामों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल रही है। लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतों पर इजाफा हो रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी किए है। देश में सबसे महंगा राजस्थान के श्रीगंगानगर में है। बता दें पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और डीजल ₹79.74 लीटर है।

आपको बता दें कि पेट्रोल डीजल के दामों में 199वें दिन हो चुके है। इसके बाद भी कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रही है। डब्ल्यूटीआई 77.47 डॉलर प्रति बैरल पर है तो ब्रेंट क्रूड 82.68 डॉलर प्रति बैरल है। नए रेट के अनुसार लखनऊ पेट्रोल की कीमत 96.57 और डीजल की कीमत 89.76 रुपये प्रति लीटर है। फरीदाबाद में पेट्रोल 97.45 रुपये और डीजल 90.31 रुपये लीटर है। गोरखपुर में पेट्रोल 96.76 और डीजल 89.94 रुपये लीटर है। आगरा में पेट्रोल 96.35 रुपये प्रति लीटर है तो डीजल 89.52 रुपये।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर

श्रीगंगानगर 113.49 98.24
परभणी 109.45 95.85
रांची 99.84 94.65
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
अगरतला 99.49 88.44




आगरा 96.35 89.52
लखनऊ 96.57 89.76
पोर्ट ब्लेयर 84.1 79.74
देहरादून – 95.35 90.34
चेन्नई 102.63 94.24
बेंगलुरु 101.94 87.89
कोलकाता 106.03 92.76
दिल्ली 96.72 89.62
अहमदाबाद 96.42 92. 17
चंडीगढ़ 96.2 84.26
मुंबई 106.31 94.27
भोपाल 108.65 93.9
धनबाद 99.80 94.60
फरीदाबाद 97.49 90.35
गंगटोक 102.50 89.70
गाजियाबाद 96.50 89.68

@indiannewsmpcg

Indian News

You cannot copy content of this page