Indian News : Charanjit Singh Channi Property : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने पंजाब चुनाव में नामांकन भरते हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया था. जिसके बाद से वो काफी चर्चा में बने हुए है. बता दें कि उन्होंने इसमें उन्होंने उन्होंने अपनी जमीन, पैसों और कारों की जानकारी दी है. तो चलिए जानते हैं कि चन्नी कितने अमीर हैं और अभी कितनी संपत्ति के मालिक हैं.

बता दें कि इस हलफनामे में चरणजीत सिंह चन्नी ने अपनी और अपनी पत्नी की संपत्ति का ब्यौरा दिया था. जिके अनुसार चन्नी के पास करीब 10 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है, जिसमें कार, जमीन, चल और अचल संपत्ति शामिल है.




दरअसल चन्नी ने हलफनामे में अपनी कुल संपत्ति 9.44 करोड़ रुपये बताए थी. जानकारी के अनुसार चन्नी के पास 2.62 करोड़ चल और 6.82 करोड़ की अचल संपत्ति है.

वहीं अगर बात करें जमीन की तो चरणजीत सिंह चन्नी के पास मोहाली और रूप नगर में कृषि, गैर कृषि और व्यावसायिक जमीन है. इसमें 14062 स्कवायर फीट जमीन मोरिंडा में है और एक प्रॉपर्टी 13500 स्कवायर फीट की है, जो मोहाली में है जोकि उनकी पत्नी के नाम पर है.

बता दें कि चन्नी के पास एक टोयटा फॉर्च्यूनर और एक एसयूवी कार है. जिसकी कीमत 32.57 लाख रूपये है. उनकी पत्नी के पास 45.99 की गाड़ियां हैं.

ये भी बता दें कि चन्नी और उनकी पत्नी के नाम 88.35 लाख का लोन है, जिसमें एक कार लोन भी शामिल है. इस हलफनामे में चन्नी ने बताया था कि वो एक बिजनेसमैन है जिनकी कमाई हर महीने 27.84 लाख रुपये की है.

You cannot copy content of this page