Indian News : ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। वहीं बीते कुछ दिनों से कीमतों में मामूली बदलाव देखने को मिला है। इस बीच आज सुबह 6 बजे सरकारी तेल कंपनियों ने देश में पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं। वहीं आज कई राज्यों में पेट्रोल डीजल की कीमतो में मामूली बदलाव हुए हैं। छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र में पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ गए हैं जबकि अन्य राज्यों में कीमतों में बदलाव नहीं हुआ है।

इधर ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में नजर डाले तो ब्रेंट क्रूड 1.12 डॉलर, 1. 21 फीसदी, महंगा होकर 93.50 डॉलर प्रति बैरल और डब्‍ल्‍यूटीआई 0.54 डॉलर 0.64 फीसदी, की बढ़त के साथ 85.05 डॉलर प्रति बैरल पर बिक रहा है यही वजह है कि कुछ-कुछ राज्यों में आज पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है।

सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार आज राजस्थान में पेट्रोल की कीमत में 0.96 रुपए बढ़कर 109.03 रुपए प्रति लीटर हो गया है जबकि डीजल .87 रुपए महंगा होकर 94.22 रुपये पर पहुंच गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ में भी पेट्रोल की कीमतों में उछाल आया है, आज पेट्रोल 0.44 रुपये बढ़कर 103.42 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.43 महंगा होकर 96.39 रुपये पर पहुंच गया है।




इधर महाराष्ट्र में पेट्रोल 1.01 रुपये महंगा होकर 106.97 रुपये प्रति लीटर और डीजल 0.97 रुपये की तेजी के साथ 93.46 रुपये का हो गया है । बाकी अन्य राज्यों में उत्तर प्रदेश, गुजरात व झारखंड में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में थोड़ी तेजी आई है। उधर बिहार और मध्य प्रदेश में ईंधन की कीमतें कुछ कम हुई। देश के 4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

सरकारी कंपनियों द्वारा जारी की गई नई कीमतों के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल की कीमत 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, मंबई में पेट्रोल की कीमत 106.31 रुपये और डीजल की कीमत 94.27 रुपये प्रति लीटर बनी हुई है। इसके अलावा कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 106.03 रुपये है जबकि डीजल की कीमत 92.76 रुपये प्रति लीटर है।

चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 102.63 रुपये और डीजल की कीमत 94.24 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है।राज्य स्तर पर लगने वाले टैक्स के कारण विभिन्न राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अलग-अलग होती हैं। आप एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।

You cannot copy content of this page