Indian News : रायपुर । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मॉ बम्लेश्वरी मंदिर, डोंगरगढ में नवरात्रि पर्व (26.09.22 से 04.10.22) के दौरान ट्रेनों मे दर्शनार्थियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने एवं यात्रियों की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्था की गई हैं। उपरोक्त गाड़ियों के डोंगरगढ़ व रायपुर तक अस्थायी विस्तार के साथ ही साथ कुछ दूरगामी एक्सप्रेस ट्रेनों का भी डोंगरगढ़ में 26 सितम्बर से 04 अक्टूबर,तक अस्थायी ठहराव दिया जा रहा हैं और ट्रेन संख्या 08742-08741 गोंदिया-दुर्ग-गोंदिया मेमू स्पेशल का विस्तार रायपुर तक किया जाएगा।

डोंगरगढ़ में ठहराव का समय

(1) 12812 हटिया-कुर्ला एक्सप्रेस
20.25
20.27

(2) 12811 कुर्ला-हटिया एक्सप्रेस
16.33
16.35




(3) 20813 पुरी-जोधपुर एक्सप्रेस
07.27
07.29

(4) 20814 जोधपुर-पुरी एक्सप्रेस
17.38
17.40

(5) 12851 बिलासपुर-चेन्नई एक्स.
12.21
12.23

(6)12852 चेन्नई-बिलासपुर एक्स.
10.53
10.59

(7)12146 पुरी-कुर्ला एक्सप्रेस
14.28
14.30

(8)12145 कुर्ला-पुरी एक्सप्रेस
13.13
13.15

You cannot copy content of this page