Indian News : खंडवा | खंडवा में लायंस क्लब नेत्रहीनों के लिए साक्षात् भगवान स्वरूप में प्रकट हुआ है, जो नेत्रहीनों को रोशनी देकर उनके जीवन में प्रकाश बिखेरने का काम कर रहा है।

Read More<<15वें वित्तीय फंड की योजना में जमकर गड़बड़ी |

खरगोन के दिव्यांग आश्रम में विभिन्न शारीरिक अंगों से अवसाद बच्चे रहते हैं। गरीबी और अशिक्षा से आंखों की बीमारी का इलाज नही करवा पा रहा सावन 14 वर्षो तक नेत्रहीन बनकर जीता रहा। इस बीच लायंस क्लब ने उन्हें रोशनी देकर एक नया रास्ता दिखाया है ।




Loading poll ...

दरअसल, लायंस क्लब अपनी सामाजिक गतिविधियों के तहत इस छात्रावास में पहुँचा, जहां उनकी नजर आश्रम के 5 नेत्रहीन बच्चों पर पड़ी। क्लब के लोगों ने सावन के आंख उपचार का जिलानी हॉस्पीटल में कराई, जहां डॉ. सौमिल जैन ने सावन के मोतियाबिंद का सफल ऑपरेशन करके उनके जीवन को रोशन किया। अब वह दोनों आंखों से दुनिया को देख पा रहा है ।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page