Indian News : बालोद |  दल्लीराजहरा माइंस से आयरन ओर (कच्चा लोहा) लेकर भिलाई इस्पात संयंत्र के लिए निकली मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतर गया, जो 3 से 4 किमी दूर तक बेपटरी होकर चलती रही। इसकी जानकारी इंजन के चालक को भी नहीं लगी। जिससे रेल पात का काफी हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। जिसकी मरम्मत युद्धस्तर पर चल रहा है।




बता दें कि मालगाड़ी के बीच से एक आयरन ओर से भरा एक डिब्बा पटरी से उतर कर काफी दूर तक जमीन पर चलता रहा। जो कोंडे पावर हाउस पुल के आगे पटरी में लगे कंक्रीट सीमेंट चेम्बर को तोड़ते हुए आगे रुक गया । क्रांक्रीट सीमेंट चेम्बर के टूटने से पटरी पर लगा लोहा, जो पटरी को पकड़ कर रखती है छितर-बितर हो गई और माल से भरा हुआ डिब्बा आधा झुक गया है। घटना बीती रात 2 से 3 बजे की बताई जा रही है।

>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<"><<<<>>>>>Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े<<<<<<<

जहां पर मालगाड़ी पटरी से उतरा वो जगह लोगों के आने-जाने का मार्ग है। रात में घटना होने के कारण सिर्फ मालगाड़ी और रेलवे की संपत्ति की क्षति हुई है। अगर दिन में दुर्घटना होती तो आम जनता की जान जोखिम में पड़ सकती थी। इस संबंध में दल्लीराजहरा के मुख्य स्टेशन मास्टर पीके वर्मा ने कहा कि जांच के बाद ही पता चल पायेगा कि इसके लिए दोषी कौन है।

>>PM Modi पहुंचे अयोध्या, जगह-जगह की गई फूलों की वर्षा | Ayodhya”>Read More>>>PM Modi पहुंचे अयोध्या, जगह-जगह की गई फूलों की वर्षा | Ayodhya

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page