Indian News : रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से भावभीनी विदाई दी। इस अवसर पर गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, नगरीय प्रशासन विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया सांसद दीपक बैज भी उपस्थित थे।
गरीब-मजदूर-किसान के लिए काम करती है कांग्रेस
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कृषक सह मजदूर सम्मेलन में भाजपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसा काम गांव-गरीब-मजदूर-किसान के लिए काम करती वो वैसा सोच भी नहीं सकते है. 5 साल में भूपेश सरकार ने सभी वर्गों के लिए काम किया. मल्लिकार्जुन खड़गे ने अपने भाषण की शुरुआत डॉ. एमएस स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि देने के साथ की. उन्होंने कहा कि डॉ. स्वामीनाथन फादर ऑफ ग्रीन रिवोल्यूशन थे, जिनकी तारीफ इंदिरा गांधी ने भी की थी. कांग्रेस ने उनके योगदान के लिए राज्यसभा सांसद बनाया. इस दौरान दो मिनट मौन धारण कर डॉ. स्वामीनाथन को श्रद्धांजलि अर्पित की |
Read More <<< 2 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 28-09-2023 indiannewsmpcg
कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गरीब की जो मदद करता है उसे याद रखा जाता. इतिहास में सम्मान वही पाते हैं, जो गरीबों के लिए लड़ते है. जो गरीबों से लड़ते है, वो खुद ही खत्म होते हैं. आज भाजपा के लोग गरीबों को खत्म कर रहे हैं, अमीरों को बढ़ावा दे रहे हैं |
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153
Read More <<< भूतेड़ा गांव का मिडिल स्कूल हाई स्कूल में प्रमोट |