Indian News : सुवासरा | आज मध्यप्रदेश के 230 सीटों पर मतदान हो रहा है। जिसके लिए 2533 उम्मीदवार मैदान में है। आज सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जनता के बीच मतदान को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।
वहीं जतना से लेकर नेता मतदान करने के लिए पहुंच रहे हैं। इसी बीच मंत्री हरदीप सिंह डंग आज आम मतदाताओं के साथ लाइन लगाकर मतदान किया। आपको बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण पर 70 सीट तो मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर मतदान हो रहा है।
छत्तीसगढ़ के 958 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। तो वहीं मध्यप्रदेश में 2533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां यहां वादों की जंग हैं। दोनों ही पार्टियों ने लगभग एक जैसे ही वादे किए हैं।