Indian News : नोएडा । बागेश्वर धाम बाबा के नाम से प्रसिद्ध धीरेंद्र शास्त्री जहां भी जाते हैं, वहां आस्था का ज्वार उमड़ पड़ता है। ऐसा ही नजारा आजकल ग्रेटर नोएडा में देखने को मिल रहा है, जहां बाबा बागेश्वर की कथा सुनने उम़ड़ी लाखों भक्तों की भीड़ में बुधवार को भगदड़ मच गई। वहीं एक महिला से बदतमीजी का वीडियो भी सामने आया है।

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर आचार्य धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के करोड़ों में फॉलोवर्स हैं। उनके मुख से कथा सुनने के लिए लाखों लोग पांडाल में जमा हो जाते हैं। बाबा अपने बयानों से लेकर अपने दरबार तक चर्चाओं में रहते हैं। अब ग्रेटर नोएडा के जैतपुर में चल रहे धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में अचानक भगदड़ बेकाबू हो गई।

जानकारी के मुताबिक पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों ग्रेटर नोएडा में जहां उनका दरबार 10 जुलाई से 16 जुलाई तक आयोजित किया जा रहा है। इस बीच बुधवार (12 जुलाई) को उनके दिव्य दरबार में भगदड़ मचने से कई लोगों के घायल होने की खबर है। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भगदड़ के साथ गर्मी और उमस के चलते महिलाएं और बच्चे बेहोश हो गए। वहीं 10 लोगों के घायल होने की सूचना है, जिनको तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल में पहुंचाया गया। दरअसल, पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में 12 जुलाई को भारी संख्या भक्त आए थे। ऐसे में सभी लोगों में दरबार में आगे जाने की होड़ मच गई, जिसके बाद लोग बैरिकेड्स तोड़कर आगे पहुंच गए, जिनको पुलिस ने समझा शांत कराया।

You cannot copy content of this page