Indian News : इंदौर | मध्यप्रदेश के इंदौर में कमिश्नर प्रणाली सिर्फ नाम के लिए ही बची है. मालूम होता है कि यहां सिर्फ अफसर और बदमाश ही मौज में हैं. यह इसलिए भी माना जा सकता है क्यूंकि एक सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद हुई है. इसमें बदमाश एक दुकानदार को धमकाने पहुंचा और वहां तोड़फोड़ कर दी. आरोप है कि बदमाश ने कुछ साल पहले भी इसी दुकानदार पर लूट की नियत से हमला किया था. उस वक़्त पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था. वह लंबे समय तक जेल में रहा, लेकिन जेल से छूटते ही पुराने केस में राजीनामा का दबाब बनाने के लिए वह धमकाने पहुंच गया. किसी तरह दुकानदार ने खुद को सुरक्षित करने के लिए अपने आपको दुकान के भीतर बंद कर लिया तो बदमाशों ने दुकान में तोड़फोड़ कर दी. बदमाश के हाथ में तलवार भी थी, जिससे उसने कई बार जानलेवा हमले का प्रयास किया.

यह है पूरा मामला


दरअसल इंदौर के राजेंद्र नगर थाना अंतर्गत इन दिनों बदमाश बेहद बेख़ौफ़ हैं. सोमवार की रात लगभग तीन बजे लखन तंवर नामक बदमाश सब्जी मंडी में पहुंचा. यहां उसने नंदकिशोर की दुकान को अपना निशाना बनाया. दुकान के अंदर घुसकर नंदकिशोर के बेटे रोहित गुप्ता पर हमला कर दिया. किसी तरह रोहित ने बदमाश को दुकान से बाहर निकालकर दरवाजा बंद कर दिया. बदमाश के हाथ में धारदार तलवार थी, जिससे उसने दुकान के सामान को तहस नहस करना शुरू कर दिया. जिस चोइथराम सब्जी मंडी में बदमाशों ने आतंक मचाया,दावा है कि वह प्रदेश की सबसे बड़ी सब्जी मंडी है. रात के वक़्त बाहरी जिलों से किसान अपनी फसल लेकर यहां पहुंचते हैं.




इस वजह से रात के वक़्त कुछ दुकानें खुली रहती हैं. यहां सांची पॉइंट के नाम से दुकान इसे नंदकिशोर गुप्ता के नाम से अलॉट किया गया है. दिन में वह खुद और रात में उनका बेटा रोहित दुकान पर रहते हैं. कई वर्ष पहले बदमाश लखन तंवर ने इसी दुकान को अपना निशाना बनाया था और लूट की वारदात को अंजाम दिया था. उस वक़्त पुलिस ने फरियादी रोहित की शिकायत पर लूट की धाराओं में केस दर्ज कर लखन तंवर को गिरफ्तार कर लिया था. उसके बाद से वह जेल में था. जेल में लम्बी सजा काटकर वह हाल ही में जेल से बाहर आया था.

पुलिस ने दिखाई लापरवाही


बदमाश के द्वारा वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़ित दुकानदार राजेंद्र नगर थाने पहुंचा और शिकायत की. लेकिन यहां भी उसे लापरवाही के आलम से दो चार होना पड़ा. उसे ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ ने दिन में आने का कहकर चलता कर दिया. करीब चार बार फरियादी थाने पहुंचा और उसे वहां से रवाना कर दिया गया. मीडिया के हाथ सीसीटीवी लगते ही हड़कंप मच गया और फिर थाना स्टाफ ने फरियादी को दबाब बनाकर थाने बुलाया और केस दर्ज कर लिया.

पुलिस का दावा है की जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे. घटना की जानकारी मीडिया के माध्यम से डीसीपी को लगी, जिसके बाद डीसीपी तोलानी ने पूरे मामले की जानकारी ली. डीसीपी ने सुबह के वक़्त रेडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के दौरान वायरलैस सेट पर राजेंद्र नगर थाना प्रभारी को जमकर फटकार लगाई और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए.

You cannot copy content of this page