Indian News : पटना | बिहार नगर निगम समेत शहरी निकायों में होने वाले चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल, बिहार में इसी साल 2022 में पालिका/ पंचायत/ नगर पालिका के चुनाव होने हैं. लेकिन ऐसा लग रहा है कि यह चुनाव समय पर नहीं हो पाएंगे. दरअसल, इस बात का खुलासा तब हुआ जब राज्य निर्वाचन आयोग के विशेष कार्य पदाधिकारी ने नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा.

नगर और आवास विभाग को लिखा पत्र

नगर विकास और आवास विभाग के प्रधान को लिखे गए पत्र में इस बात की चर्चा की गई है. नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के संबंध में विभागीय निर्णय और कार्रवाई के लिए कुछ मुख्य और अति अनिवार्य विषयों को राज्य निर्वाचन आयोग द्वार नगर आवास विभाग को प्रेषित किया गया था. अब तक विभागीय स्तर पर कार्रवाई का फैसला लिया गया है. आयोग को अवगत नहीं करवाया गया है.




त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता

इसी के चलते समय पर चुनाव करवाना मुमकिन नहीं है. वहीं निर्वाचन आयोग ने नगर विकास और आवास विकास विभाग से अनुरोध किया है कि विभागीय निर्णय और कार्रवाई से अविलंब अवगत करवाया जाए. यह सब इसलिए किया गया ताकि चुनाव से पहले की तैयारियों को सही दिशा दी जा सकें. इस लिखित पत्र में बताया गया है कि त्वरित कार्रवाई इसलिए भी आवश्यक है ताकि नवगठित, विस्तारित और उत्क्रमित नगर निगमों में परिसीमन और वार्ड गठन के कार्स को अंतिम रुप दिया जा सके.

दरअसल, आयोग ने नगर विकास और आवास विभाग को सुझाव दिया है कि अगर संभव हो तो त्वरित कार्रवाई के लिए कैंप का आयोजन किया जाए. जैसा कि आप जानते ही है कि विहार में 2022 में पालिका चुनाव होना है और इस बात की संभावना जताई जा रही थी कि अप्रैल या मई तक ये चुनाव संपन्न हो जाएंगे. लेकिन निर्वाचन आयोग के पत्र के मुताबिक अभी इस चुनावों में विलंभ हो सकता है.

You cannot copy content of this page