Indian News : भोपाल। मध्यप्रदेश समेत देश के चार राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है। चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक पार्टियो ने पूरी ताकत झोक दी है। वहीं लगातार पार्टियो ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर रही है। हाल ही में बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है।
लेकिन अब तक कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की एक भी लिस्ट जारी नहीं की है। इसी बीच पीसीसी चीफ कमलनाथ ने कहा कि फिलहाल अभी बैठक खत्म हो गई है। आज की बैठक में लगभग 60 सीटों पर चर्चा हुई है। श्राद्ध पक्ष के बाद पहली सूची जारी करेंगे। उन्होंने कहा कि 60 उम्मीदवार है जो घोषित हो सकते हैं। 15 अक्टूबर को कांग्रेस एमपी विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी करेंगे | बता दें कि मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा।
वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होगा। पहला 7 नवंबर को 20 सीटों पर तो दूसरे चरण में 17 नवंबर को 60 सीटों पर वोटिंग हेागा। मिजोरम में एक चरण में में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 25 नवंबर को होगा। तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 30 नवंबर को होगा। सभी राज्यों में मतगणना 3 दिसंबर को होगी।