Indian News – भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई में शुक्रवार को सामान्य सभा की बैठक सुबह 11 बजे से आयोजित की गई । बैठक शुरू हो होते ही भाजपा पार्षदों  ने वैशाली नगर हाउसिंग बोर्ड सहित वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में सड़क की हालत बहुत खराब है बारिश के पहले और रोड बनाने की मांग की जिसके जवाब में पीडब्ल्यूडी प्रभारी एकांत बंछोर ने बारिश के पहले बनाने का आश्वासन दिया बैठक में महापौर  नीरज पाल के द्वारा निगम क्षेत्र में 1248 आवासीय व व्यवसायिक भूखंडों के आबंटन प्रस्ताव पर  विपक्षी पार्षदों का हंगामा जारी रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसी क्या जरूरत पड़ गई कि निगम को जमीन बेचना पड़ रहा है।

जिसके जवाब में महापौर में नीरज पाल ने सदन को बताया कि शासन का आदेश है उसी के तहत किया जा रहा है वही  विपक्ष के पार्षदों वशिष्ठ नारायण मिश्रा पियूष मिश्रा भोजराज सिन्हा ने सत्ता पक्ष पर बहुमत के कारण मनमानी करने का आरोप लगाया और कोर्ट जाने की चेतवानी दी। सामान्य सभा में शहीद पार्क के पास सेक्टर-5 में रीडिंग जोन व लाइब्रेरी बनाने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे सामान्य सभा में बहुमत के साथ पारित किया गया। इसके अलावा नगर पालिक निगम भिलाई में विभिन्न क्षेत्रों में (योजनाओं) रिक्त व्यावसायिक, आवासीय व आवासीय सह व्यवसायिक भूखण्डों के आवंटन की अनुमति के संबंध में आए प्रस्ताव को भी पारित किया गया। 

भूखंडों की नीलामी से निगम की बढ़ेगी आय- सामान्य सभा में आज जो महत्वपूर्ण मुद्दा रहा वह था भिलाई में विभिन्न क्षेत्रों में (योजनाओं) रिक्त व्यावसायिक, आवासीय व आवासीय सह व्यवसायिक भूखण्डों के आबंटन का। सामान्य सभा में इसे पारित किया गया। महापौर नीरज पाल ने बताया कि शहर में ऐसे 1248 प्लॉट हैं जिन्हें नीलाम किया जाएगा। चुनाव के पूर्व प्रशासनिक अधिकारी के रूप में कलेक्टर द्वारा 25 भूखंडों की नीलामी की गई थी। महापौर नीरज पाल ने कहा कि भूखंडों की नीलामी का रास्ता साफ होने के बाद अवैध कब्जों से छुटकारा मिलेगा। सभी भूखंडों की नीलामी के लिए ओपन टेंडर होगा और भूखंडों का आबंटन किया जाएगा।




इससे नगर निगम भिलाई की आय में भी वृद्ध होगी इसके अलावा सामान्य सभा में प्रस्तुत प्रस्तावों पर विपक्षी पार्षदों ने यह कहते हुए हंगामा किया कि व्यक्ति विशेष को लाभ पहुंचाने प्रस्ताव बनाए गए। आयोजित सामान्य सभा में कुल 7 विषयो को चर्चा के लिए लाया गया था। लेकिन एजेंडा क्रमांक 5 पर जैसे ही चर्चा शुरू की गई। विपक्षी पार्षदों ने इस पर हंगामा शुरू कर दिया। और भाजपा पार्षद रिकेश सेन जमीन पर बैठकर अपना विरोध दर्ज कराते रहे।

वही सत्ता पक्ष के पार्षदों ने फोटो की राजनीति करने का करार दे दिया निर्दलीय पार्षद वशिष्ठनारायण मिश्रा और भाजपा के पार्षद पियूष मिश्रा का आरोप था, की नगर निगम में  आयोजित सामान्य सभा मे आज बहुमत का दुरुपयोग कर प्रस्तावों को पारित करा दिया है। भूखण्डों से सबंधित 293 प्रकरणों में सिर्फ भूखण्ड को बेचने के लिए बहुत कुछ छुपाया गया है। इसके अलावा प्रस्ताव क्रमांक 7 को भी बहुमत के आधार पर पास कर दिया गया। जिसमे पब्लिक लाइब्रेरी एवं रीडिंग रूम निर्माण के लिए दो करोड़ 49 लाख रुपयों की राशि निगम चुनाव के दौरान प्रशासक द्वारा स्वीकृति होना बताया जा रहा है। जबकि 18 नवंबर 2020 की दी गई स्वीकृति पर जिस प्रस्ताव को पारित किया गया है। उस तिथि में प्रशासक निगम का संचालन नही कर रहे थे।

विपक्षी पार्षदों द्वारा उठाये गये इन विषयों को लेकर वही नगर निगम के महापौर नीरज पाल का कहना था एजेंडे पर ही चर्चा की गई है। भूखंड के सबंध में शासन से मिली गाइडलाइन और न्यायालय के आदेश पर ही विषय को लाया गया है। और नीलामी के माध्यम से ही उसका आबंटन किया जायेगा। महापौर ने यह भी कहा कि  2 करोड़ 49 लाख रुपयों के प्रशासक स्वीकृति वाला विषय है। तो वह उस समय की परिस्थिति अनुसार लिया गया निर्णय था। उस दौरान कोरोना काल का भी दौर था।

30 मार्च को पेश होगा महापौर का पहला बजट- बतां दे निगम में बजट 30 मार्च को पेश किया जाएगा। महापौर नीरज पाल अपना पहला बजट पेश करेंगे। इस सामान्य सभा को काफी अहम माना जा रहा था। सामान्य सभा की बैठक दौरान विपक्षी पार्षदों ने काफी हंगामा किया। विपक्षी पार्षदों का आरोप है कि निगम में महापौर व एमआईसी मनमाने प्रोजेक्ट बना रहे हैं। चुनिंदा क्षेत्रों में ही विकास दिख रहा है शेष क्षेत्रों में ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

You cannot copy content of this page