Indian News

राष्ट्रीय मतदाता दिवस का इंदिरा गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनीति विज्ञान विभाग एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का प्रारंभ डा. किरण रामटेके विभागाध्यक्ष, राजनिति विज्ञान विभाग ने अपने भाषण से किया जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय मतदाता दिवस का महत्व बताया ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुरेश कुमार ठाकुर एवम डॉ चांदनी मरकाम ने अपने वक्तव्य में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को मतदान के लिए प्रेरित किया।
महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डॉ कैलाश शर्मा ने सभी प्राध्यापक, कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं को मतदान दिवस की शपथ दिलवाई।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. अमृतेष शुक्ला, सहायक प्राध्यापक, राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा किया गया।
इस अवसर पर श्रीमती कौशल्या शास्त्री, श्री महेश अलेंद्र, प्रो. दिनेश सोनी, डॉ एस के बोहरे, डॉ एस के पटेल, डॉ आरती दीवान, डॉ अल्पा श्रीवास्तव, डॉ मीनाक्षी भारद्वाज , डॉ रविंदर छाबड़ा, सुश्री अत्रीका, श्री यशवंत कु. देशमुख तथा महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page