Indian News : पाकिस्तान | पाकिस्तान में हुए चुनाव के नतीजे सामने आने लगे है, जिसमें किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिली | वहीं कई जगहों पर हिंसा फैलने की भी खबर है | पाकिस्तान में नेशनल असेंबली और प्रांतीय चुनाव में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिली। इमरान खान के समर्थक निर्दलीय उम्मीदवार 99 सीटों के साथ सबसे आगे हैं। वहीं नवाज की पार्टी 71 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

इस बीच पाकिस्तान में खैबर पखतूनख्वा समेत कई प्रांतों में हिंसा फैल गई है। जेल में कैद इमरान की पीटीआई और बिलावल की पीपीपी ने कई सीटों पर धांधली के आरोप लगाए हैं। बता दें कि पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से 265 सीटों पर चुनाव हुए। एक सीट पर चुनाव टाल दिए गए हैं। बाकी 70 सीटें रिजर्व हैं। सरकार बनाने के लिए 134 सीटों पर बहुमत होना जरूरी है। पाकिस्तान में मुख्य रूप से 3 पार्टियों के बीच मुकाबला है।

Read More >>>> जांच एजेंसियां जितनी संख्या में उन्हें समन भेजेंगी, वह उतनी ही संख्या में राष्ट्रीय राजधानी में स्कूल खोलेंगे : CM अरविंद केजरीवाल

You cannot copy content of this page