Indian News

Sukma : नक्सलियों ने जिले में फिर उत्पात मचाया हैं। वैसे ही प्रदेश भारी बारिश के कारण बाढ़ से जूझ रहा है और अब नक्सलियों ने फिर मुश्किलें बड़ा दी हैं। माओवादियों ने जिले के कई इलाकों में उत्पात मचाते हुए सड़क को काट दिया है। जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे कर मार्ग बाधित कर दिए हैं। साथ ही बैनर-पोस्टर चस्पा कर अग्निपथ योजना का विरोध किया है।

मामले की जानकारी मिलते ही कोबरा के 202 बटालियन के जवान मौके पर पहुंच मार्ग बहाल करवा रहे हैं। मामला जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र का है। जगरगुंडा के नरसापुरम गांव में माओवादियों ने सड़क को काटा है। गड्ढें कर कहीं लकड़ियां डाली हैं तो कहीं पत्थर डाल मार्ग पूरी तरह से बाधित कर दिया है।




नक्सलियों की इस करतूत की वजह से गांव वालों को काफी दिक्कतें हो रही हैं। जगह-जगह पर पर्चे फेंक के केंद्र और राज्य सरकार की कई योजनाओं का विरोध किया है। साथ ही केंद्र की अग्निपथ योजना को गलत बताया है। इस योजना का विरोध करने की बात कही है।

You cannot copy content of this page