Indian News : दंतेवाड़ा | नक्सलियों ने पर्चा जारी कर दंतेवाड़ा के DRG जवानों पर लूटपाट का आरोप लगाया है। माओवादियों का आरोप है कि जवानों ने बैलाडीला की पहाड़ी के नीचे बसे एक गांव पर हमला किया । एक ग्रामीण को बंधक बनाकर पिटाई की । अलग-अलग घरों से लूंगी, भुट्टा, 2 हजार नगदी समेत अन्य सामानों को लूट कर ले गए हैं । पुलिस ने इन आरोपों को झूठा बताया है ।
Read More>>>Byju’s की बढ़ गई मुसीबत!!! ED से 9,000 करोड़ का नोटिस जारी….जानिए कारण
पश्चिम बस्तर डिवीजन कमेटी के सचिव मोहन ने प्रेस नोट में कहा कि, 14 से 17 नवंबर के बीच लोहा गांव में जवानों की 4 टुकड़ी घुसी थी, जिन्होंने हमला किया । गांव के रहने वाले एक युवक ताती उंगा के हाथ-पैर बांधे, पत्थर से मार कर घायल कर छोड़ दिया । मीडियम लच्छू के घर से मवेशियों को बांधने रखे त्रिपाल को लेकर चले गए ।
वहीं कुंजाम सन्नू के घर से 2 हजार और कुंजाम के घर से 5 हजार रुपए नगदी लूट लिए। ग्रामीणों के इलाज के लिए मितानिनों ने गोलियां दी थी, उसे जवानों ने जला दिया । नक्सली लीडर मोहन ने कहा कि, कुछ ग्रामीणों के घर से 40 किलो भुट्टा, कंबल, लुंगी समेत अन्य सामान की भी लूटपाट की गई । जवानों पर और कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
@indiannewsmpcg
Indian News
7415984153