Indian News : सुकमा | छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है। एक का धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला। उसके शव को गांव के नजदीक फेंक दिया है। तो वहीं दूसरे ग्रामीण को फांसी के फंदे से लटका दिया है। दोनों पर पुलिस की मुखबिरी करने का आरोप लगाया और इन्हें मौत की सजा दे दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुड़ी हुई है। पहला मामला कोंटा के मेहता पंचायत के आश्रित गांव गंगराजपाड़ का है। इस गांव के रहने वाले युवक बुधरा को नक्सलियों ने घर से उठा लिया था। जिसके बाद उसे गांव के पास के ही जंगल में लेजाकर धारदार हथियार से वारकर मार डाला। वारदात के बाद माओवादियों ने शव को गांव के ही जंगल में फेंक दिया था। वहीं ग्रामीणों ने इसकी जानकारी गुरुवार की देर शाम पुलिस को दी। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

दूसरा मामला सुकमा जिले के किस्टाराम थाना क्षेत्र के पालाचलमा के आमापेंटा का है। इस गांव के कोम्माराम गंगा (55) का शव आज सुबह जंगल मे फंदे से लटकता हुआ मिला। बताया जा रहा है कि सादे कपड़े में पहुंचे नक्सलियों ने पुलिस की मुखबिरी करने के शक में इसे मौत की सजा दी है। हालांकि मौके से किसी भी तरह का कोई नक्सली पर्चा नहीं मिला है। पुलिस इस मामले की भी जांच में जुट गई है। सुकमा जिले के SP किरण चव्हाण का कहना है कि हमें खबर मिली है कि नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या की है। दूसरे ग्रामीण का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है आशंका है कि उसने सुसाइड किया है। फिलहाल नक्सकियों ने वारदाता की है या नहीं इसकी हम जांच कर रहे हैं।

Read More >>>> नक्सलियों के बीच चल रही मुठभेड़, 1 नक्सली ढेर….|

You cannot copy content of this page