Indian News : रतलाम | रतलाम के आलोट में अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है. जिस महिला को गोताखोर बीते 2 दिनों से लूनी नदी में खोज रहे थे वह अचानक अपने प्रेमी के साथ सात फेरे लेकर थाने पहुंच गई. इस घटना से हर शख्स चौंक गया. मामला आलोट के नारायणी गांव का है. यहां रहने वाली दो बच्चों की 24 साल की मां 2 दिन पहले नदी किनारे चप्पल  छोड़कर लापता हो गई थी. चप्पल देखकर परिजनों और ग्रामीणों को लगा था कि महिला ने नदी में छलांग लगाई है. इसके बाद ग्रामीणों और परिजनों ने मामले की सूचना आलोट थाना पुलिस को दी.

ये खबर फैलते ही हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और गोताखोर मौके पर पहुंचे. सभी लगातार पूरा दिन और शाम मिलकर महिला को नदी में खोजते रहे. लेकिन, उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. इस बीच घर में भी चीख-पुकार मच गई और मातम पसर गया. परिजनों ने किसी पर आरोप नहीं लगाया. वे इस बात से हैरान दिखाई दिए कि आखिर महिला ने ये कदम क्यों उठाया. क्योंकि, महिला पति से साथ ठीक-ठाक जीवन गुजार रही थी और उसके दो बच्चे भी हैं. लोगों का कहना था कि यह बात समझ से परे है कि आखिर भरा-पूरा परिवार होने के बावजूद महिला के मन में क्या चल रहा था.

प्रेमी के साथ शादी कर पहुंची थाने





महिला की तलाश चल ही रही थी कि वह एकाएक अपने प्रेमी के साथ बाकायदा सात फेरे लेकर आलोट थाने पहुंच गई. उसने जब पुलिस को खुद के बारे में बताया तो सभी हैरान रह गए. महिला ने पुलिस में अपने बयान दर्ज करवाए. उसका कहना है कि अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है. इसके बाद पुलिस ने महिला के परिजनों को भी इस बात की खबर कर दी. उसे फिलहाल रतलाम के नारी निकेतन भेज दिया गया है. यहां उसकी काउंसलिंग की जा रही है.

महिला ने पुलिस को सुनाई ये कहानी


पुलिस की पूछताछ में महिला ने बताया- मैंने सभी को गुमराह करने के लिए नदी किनारे चप्पल छोड़ी थी. मैं चाहती थी कि किसी को भी मेरे अफेयर का शक न हो. उसके बाद मैं प्रेमी के साथ भाग गई और सात फेरे ले लिए. किसी तरह की कोई और गड़बड़ न हो इसिलए हम दोनों पुलिस थाने आ गए. वहीं दूसरी ओर, इस पूरे घटनाक्रम के बाद महिला के पति और उसके पूरे परिवार के लोग हैरत में है कि आखिर उसने ऐसा कदम कैसे उठा लिया. बरहाल आलोट थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

You cannot copy content of this page