Indian News : पेंड्रा । गौरेला थाना क्षेत्र के सारबहरा कुर्री पारा में ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. यहां फर्जी यूपीआई आईडी के जरिए मामा के अकाउंट से भांजे ने 8 लाख से अधिक की राशि गायब कर दी. शिकायत दर्ज होने के बाद से आरोपी भांजा फरार है.

ये पूरा मामला गौरेला थाना क्षेत्र सारबहरा कुर्री पारा का है. कुर्री पारा के हेमंत कुमार तिवारी एक सहायक शिक्षक हैं. उन्होंने गौरेला थाना में शिकायत दर्ज कराई कि उनके भांजे अनुराग ने उनके साथ ठगी की है. दरअसल, जनवरी 2023 में घर बनवाने के लिए हेमंत ने लगभग 1057000 रुपये का लोन लिया था. इस बात की जानकारी हेमंत ने अपने भांजा अनुराग को दी थी. अनुराग जनवरी माह से हेमंत के साथ उनके घर रहने आया था. अनुराग को पता था कि हेमंत के अकाउंट में कितना पैसा है.

हेमंत का आरोप लगाया है कि उसके भांजे अनुराग ने उसके फोन पर फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर रुपए गायब किए है. फर्जी यूपीआई आईडी बनाकर उसने कुल 8 लाख 81 हजार 730 रुपए अकाउंट से गायब कर दिए. आरोपी भांजा मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का रहने वाला है.

You cannot copy content of this page