Indian News : भिलाई | भिलाई में MSME के राष्ट्रीय सम्मेलन में CM विष्णुदेव साय ने ने लघु उद्योग भारती की मांग पर जल्द ही संस्था को कौशल विकास के लिए जमीन देने और MSME का अलग से मंत्रालय बनाने की घोषणा की है। साथ ही कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर नई उद्योग नीति लागू की जाएगी। इस दौरान उन्होंने कहा कि नई उद्योग नीति उद्योगपतियों से लेकर लघु उद्योगपतियों समेत सभी के लिए लाभकारी होगी। मुख्यमंत्री साय ने इस सम्मेलन को काफी कारगर बताया। छत्तीसगढ़ के उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने कहा कि इस बार की उद्योग नीति काफी अच्छी बनी है। जल्द ही कैबिनट में लाकर इसे लागू किया जाएगा।
उन्होंने कांग्रेस सरकार के समय की बकाया कस्टम मीलिंग की बकाया राशि भी जल्द ही राइस मिलर्स को देने की बात कही। बता दें कि शुक्रवार शाम भिलाई के अग्रसेन भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें 4 राज्यों से लघु उद्योग भारती के सदस्य पहुंचे थे। कार्यक्रम में विधायक ललित चंद्राकर, विधायक गजेंद्र यादव मौजूद थे।
Read More >>>> New Delhi : PM मोदी करेंगे कर्मयोगी सप्ताह का शुभारंभ