Indian News : नई दिल्ली |  लोकसभा चुनाव के पहले चरण की अधिसूचना आज जारी हो गई है. इस चरण में 17 राज्यों और चार केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर चुनाव होंगे. चरण में जिन राज्यों की लोकसभा सीटों के लिए मतदान होने हैं, उन पर प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. बता दें कि निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया है, जिसके तहत देश भर में सात चरणों में मतदान संपन्न होंगे.

Read More>>>Raipur : छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल बोर्ड परीक्षा में खुलेआम नकल |




जानें लोकसभा चुनाव में नामांकन से नतीजों तक की तारीख

कब क्या होगापहला चरणदूसरा चरणतीसरा चरणचौथा चरणपांचवां चरणछठा चरणसातवां चरण
कब जारी होगा नोटिफिकेशन20 मार्च28 मार्च12 अप्रैल18 अप्रैल26 अप्रैल29 अप्रैल7 मई
नामांकन की अंतिम तारीख27 मार्च (बिहार के लिए 28 मार्च)4 अप्रैल19 अप्रैल25 अप्रैल3 मई6 मई14 मई
नामांकन की स्क्रूटनी28 मार्च (बिहार के लिए 30 मार्च)5 अप्रैल (जम्मू कश्मीर के लिए 6 अप्रैल)20 अप्रैल26 अप्रैल4 मई7 मई15 मई
नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख30 मार्च बिहार के लिए 2 अप्रैल)8 अप्रैल22 अप्रैल29 अप्रैल6 मई9 मई17 मई
मतदान की तारीख19 अप्रैल26 अप्रैल7 मई13 मई20 मई25 मई1 जून
मतगणना4 जून4 जून4 जून4 जून4 जून4 जून4 जून

इन राज्यों में पहले चरण का चुनाव 

पहले चरण में तमिलनाडु की 29, राजस्थान की 12, उत्तर प्रदेश की 8, मध्य प्रदेश की 6, उत्तराखंड, असम और महाराष्ट्र की 5-5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, मेघालय की 2-2 और छत्तीसगढ़, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम, त्रिपुरा, अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप और पुदुचेरी में की 1-1 सीटों पर मतदान होगा.

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

छत्तीसगढ़ की 11 सीटों पर तीन चरणों में होगा मतदान

पहले चरण में 19 अप्रैल को बस्तर (ST) सीट पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण यानी 26 अप्रैल को राजनांदगांव, महासमुंद और कांकेर (ST) सीट पर मतदान होगा.  इसके अलावा तीसरे चरण (7 मई) को सरगुजा (ST), रायगढ़ (ST), जांजगीर चांपा (SC), कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर सीट पर वोटिंग होगी.   

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page