Indian News : कोरबा | छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पिछले 4 दिनों से जोरदार बारिश हो रही है, जिससे NTPC का धनरास राखड़ बांध लबालब भर गया है । बांध फूटने की आशंका को देखते हुए NTPC ने खुद से ही तोड़ दिया, जिससे पानी आसपास के खेतों को बर्बाद कर दिया । बताया जा रहा है कि डैम के आसपास के 40 एकड़ खेत में राखड़ वाला पानी बह गया है | किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है । किसान परेशान हैं और ग्रामीणों में भारी आक्रोश है । वहीं बारिश से कई बस्तियों में पानी घुस गया है । नाले उफान पर नजर आ रहे हैं ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

मिली जानकारी के मुताबिक, 4 दिनों से हो रही रुक-रुककर बारिश के कारण राखड़ डैम भर गया था । अगर डैम को नहीं तोड़ा जाता तो डैम टूट भी सकता था, जिसके बाद NTPC प्रबंधन को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता था, इसलिए उसे मजबूरन तोड़ना पड़ा । ​​​​​​​राखड़ डैम तोड़े जाने के बाद आसपास कई खेतों में राखड़ युक्त पानी घुस गया है । NTPC के जनसंपर्क अधिकारी उषा घोष ने बताया कि धनरास राखड़ तटबंध पूरी तरह सुरक्षित है । तटबंध उचित रखरखाव के साथ कार्यशील है । धनरास राखड़ तटबंध की ऊंचाई बढ़ाने के लिए अनुमति छत्तीसगढ़ पर्यावरण प्रबंधन मंडल से पहले ही ली जा चुकी है ।

Read More>>>>होटल में मिली प्रेमी युगल की लाश, जांच में जुटी पुलिस | Uttar Pradesh

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page