Indian News : छत्तीसगढ़ | CHHATTISGARH में कोरोना CORONA VIRUS के ओमिक्रान वैरिएंट OMICRON VARIANT के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई है। यह तीनों नमूने रायपुर के एक क्लस्टर से भेजे गए थे। जीनोम सीक्वेंसिंग की रिपोर्ट आने तक तीनों मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। इन तीन मामलों को मिलाकर प्रदेश में ओमिक्रान वैरिएंट के मामलों की संख्या 46 हो चुकी है।

स्वास्थ्य विभाग HEALTH DEPARTMENT ने बताया, एक ही परिसर में अधिक पॉजिटिव पाए जाने पर प्रशासन उसे क्लस्टर घोषित करता है। क्लस्टर CLUSTER में पॉजिटिव POSITIVE पाए गए मरीजों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजे जा रहे हैं। करीब 15 दिन पहले ऐसे ही दो क्लस्टर से कुछ नमूने भुवनेश्वर भेजे गए थे। उनमें से तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव आने के बाद तीनों मरीज होम आइसोलेशन में थे और ठीक भी हो चुके हैं। जांच में पता चला है कि उनमें कोई विदेश नहीं गया था। उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री भी नहीं है। उनके संपर्क में आए लोगों की भी जांच कराई गई है।

प्रदेश में कोरोना के 1300 नए केस




मंगलवार को दिन भर में स्वास्थ्य विभाग HEALTH DEPARTMENT ने 38 हजार 74 नमूनों को इकट्‌ठा किया। इस दौरान 1300 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं 3 हजार 570 लोगों को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। ठीक हुए लोगों में 3 हजार 349 होम आइसोलेशन में ही अपना इलाज करा रहे थे। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 11 हजार 426 रह गई है। छत्तीसगढ़ में अब तक 11 लाख 41 हजार 767 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। उनमें से 11 लाख 16 हजार 380 को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

You cannot copy content of this page