Indian News : बेमेतरा | बेमेतरा समीपस्थ ग्राम ढोलिया में राज्यपाल पुरस्कृत व्याख्याता सुनील कुमार झा एवं संस्था की सहायक शिक्षिका अर्चना झा के द्वारा आज प्राथमिक शाला ढोलिया के बच्चों को शासन की योजना अनुरूप न्योता भोजन कराया गया । भोजन में पूड़ी, मटर-पनीर, दाल, चावल, सलाद, पापड़, अचार, चटनी, गुलाब-जामुन, परोसा गया ।

Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े

उक्त भोजन निर्माण एवं अन्य व्यवस्था में संस्था की शिक्षिकाओं हेमलता साहू, काजल दुबे एवं सुकन्या सिंह ने विशेष योगदान दिया ऑ गणेश साहू, जान कुँवर ने भी सहयोग दिया | भोजन पश्चात अंगूर फल का वितरण भी किया गया । इस अवसर पर भोज में उपस्थित विकासखंड शिक्षा अधिकारी अरुण खरे, जिला परियोजना समन्वयक नरेंद्र वर्मा, विकासखंड स्रोत समन्वयक राजेंद्र साहू,संकुल प्रभारी सुखदा मिश्रा, संकुल समन्वयक भूपेंद्र साहू, कुंदनजैसवाल, प्रधान पाठक विनोद कुमार सेन, मेनका ठाकुर,पोखराम साहू, रजनी रेड्डी, उपेंद्र सेंगर सहित संकुल की विभिन्न संस्थाओं से आए हुए शिक्षकगण, ग्रामवासी पालक फ़गुवा साहू, राधे, शाला समिति के अध्यक्ष महेंद्र साहू, फेरू राम, दौवा राम आदि शामिल हुए ।

Read More>>>BJP प्रत्याशी भोजराज नाग ने दाखिल किया नामांकन | Chhattisgarh

अतिथियों ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि न्योता भोजन से बच्चे पौष्टिक भोजन के साथ समुदाय का विद्यालय की गतिविधियों में सहभागिता का भाव विकसित होता है । संस्था के प्रधान पाठक एवं स्टाफ ने झा दंपति के इस आयोजन के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page