Indian News : जशपुर | मोबाइल फोन के लिए बेटी को डांटना एक मां को महंगा पड़ गया. दरअसल बेटी मोबाइल पर अधिक समय बिताती थी, इसे लेकर जब मॉं ने डांट लगाई तो क्षुब्ध होकर 16 वर्षीय बेटी ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह मामला जशपुर जिले के पतराटोली गांव का है. जिले में मोबाइल फोन को लेकर अब तक दर्जनों घटनाएं सामने आ चुकी है. ज्यादातर इसमें नाबालिग बच्चों को उनके कर्तव्यों का बोध कराना उनके माता-पिता के लिए चुनोती हो रही है. इन्ही बातों से नाराज होकर नाबालिग बच्चे गुस्से में आकर मौत को गले लगा लेते हैं.

Read More>>>प्राथमिक शाला ढोलिया में न्योता भोजन का आयोजन | Chhattisgarh

आज फिर जिले के कोतबा चौकी क्षेत्र के ग्राम पंचायत पतराटोली में एक 16 वर्षीय बालिका ने महज इतनी सी बात ”पढ़ाई करो मोबाइल फोन बाद में खेल लेना” से नाराज होकर मौत को गले लगाना उचित समझा और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतिका बालिका कोतबा हाईस्कूल में अध्ययनरत थी. पत्थलगांव SDOP धुर्वेश जायसवाल ने कहा कि कोतबा पुलिस थाना क्षेत्र में पतराटोली गांव में घटित इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच में जुट गई है. शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page