Indian News : बेमेतरा। बेमेतरा सर्वतोमुखी समाधान शिक्षा संस्कार समिति द्वारा संचालित समाधान महाविद्यालय एवं समाधान आईटीआई के संयुक्त तत्वाधान में शोध ग्राम फरी में समाधान उत्सव, मंगलमैत्री और जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि श्री देवनारायण साहू, प्रांत प्रमुख, विद्या भारती रायपुर से रहे। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि ग्रामीण उत्थान का लक्ष्य गांव में संगठन का भाव विकसित करने से ही संपन्न होगा। हमें मेरा गांव मेरा तीर्थ के भाव से सभी को शामिल होकर अपनी भागीदारी देनी होंगी।

कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में योगेश तिवारी, राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्व हिंदू समाज व भाजपा किसान नेता रहें। उन्होंने अपने वक्तव्य कहा कि समाज के प्रति जिम्मेदारी का भाव अच्छी सोच के साथ संपन्न होता हैं, जिसकी शुरुआत समाधान महाविद्यालय ने कर दी हैं। विशिष्ट अतिथि पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू ने कहा फरी गांव को आदर्श गांव के रूप में विकसित करने का कार्य सबकी भागीदारी से संपन्न होगा। सभी को नशा और अपराधमुक्त होना होगा। स्कूल प्रांगण को हमेशा स्वच्छ रखें व विद्या के इस मंदिर की गरिमा को बनाए रखा जाए। जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा ने बधाई देते हुए कहा कि समाधान महाविद्यालय द्वारा फरी गांव को गोद के रूप में लेने का उद्देश्य ग्रामीण उत्थान करना है। समाधान महाविद्यालय सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में बहुत उत्कृष्ट कार्य कर रहा हैं।

Read More>>>Chhattisgarh के स्कूलों में Valentine’s Day पर की गई परिजनों की पूजा




महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. अवधेश पटेल ने अपने वक्तव्य में कहा कि इस कार्यक्रम को करने का परम उद्देश्य फरी ग्राम को शोधग्राम के रूप में विकसित करना हैं। तत्पश्चात उन्होंने सर्वेक्षण की रिपोर्ट ग्रामवासियों के समक्ष रखी। बीएड के छात्राध्यापक एवं छात्राध्यापिकाओं द्वारा कम्युनिटी वर्क के दौरान ग्राम फरी का सर्वेक्षण किया था। इस सर्वेक्षण का प्रपत्र मानव के जीने की पांच आयाम- शिक्षा संस्कार योजना, उत्पादन कार्य योजना, विनिमय कोष योजना, स्वास्थ्य-संयम योजना व न्याय सुरक्षा योजना से संबंधित था। इस प्रपत्र में 70 प्रश्न सभी ग्राम परिवारों से पूछे गए थे। सर्वेक्षण रिपोर्ट में गांव के परिवारों की सामान्य जानकारी दी- गांव में कुल 1179 लोग रहते हैं जिसमें 63 प्रतिशत शिक्षित तथा 64 प्रतिशत लोगों की आय का स्रोत कृषि हैं। इस गांव में साइकिल 138, मोटरसाइकिल 140, कार 5 ,अन्य साधन 41, टीवी 158, कंप्यूटर 02, लैपटॉप 01,मोबाइल 318, टेलीफोन 02, शौचालय 82 प्रतिशत घरों में हैं। गांव में आवश्यकता की वस्तु जैसे कपड़े, मोबाइल व मोटरसाइकिल आदि आवश्यकता अनुरूप उपलब्ध हैं। इस सर्वे में कुछ समस्याएं भी निकाल कर सामने आयी जैसे नाली,गंदगी ,पेयजल, सड़क, विद्युत व कचरा प्रबंधन की समस्या।

समाधान महाविद्यालय के बी एड, आईटीआई और डिग्री के विद्यार्थियों द्वारा प्रेरणादायी जागरूकता और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के नृत्य से की गयी। बीएड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा मानव जीने के आयाम पर नाटक, नारी सशक्तिकरण झांसी की रानी, योगा डिप्लोमा के छात्र द्वारा योगासन, प्राथमिक शाला फरी के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी नृत्य, राजस्थानी डांस, बीएड प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों ने रामायण की एक झांकी प्रस्तुत की गई। इसके अलावा होली गीत, राउत नाचा, छत्तीसगढ़ी रिमिक्स, माता-पिता पर नाट्य, माता-पिता पूजन, पिता का जीवन में महत्व, नशा मुक्ति जागरूकता नाटक, राजस्थानी डांस, छत्तीसगढ़ी गाना, पंजाबी डांस, माता-पिता पर गाना तथा वसुधैव कुटुंबकम भारत की संस्कृति आदि पर महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रस्तुति दी।

महाविद्यालय के डायरेक्टर अविनाश तिवारी ने अपने वक्तव्य में कहा कि हमने फरी गांव को शोधग्राम व गोदग्राम के रूप में लिया हैं, जिसका उद्देश्य फरी गांव को आदर्श ग्राम के रूप में स्थापित करना हैं। शिक्षा के क्षेत्र में जागरूकता लाने के लिए फरी गांव के 12वीं पास विद्यार्थियो को निःशुल्क डिग्री व आईटीआई ट्रेड में प्रवेश दिए जाने की बात रखी।
इस कार्यक्रम में समाधान महाविद्यालय समस्त स्टॉफ, सभी विद्यार्थी, व फरी गांव के शासकीय प्राथमिक शाला के प्रधानपाठक, शिक्षक व 1000 से अधिक ग्रामीण उपस्थित थें।

@indiannewsmpcg

Indian News

7415984153

You cannot copy content of this page