Indian News : रायपुर । छत्तीसगढ़ योग आयोग के 25 अप्रैल को छठवें स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर के सुभाष स्टेडियम में सुबह 6 से 7 बजे तक एक दिवसीय सामूहिक विशेष योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें लगभग एक से दो हजार प्रतिभागी सम्मिलित होंगे। योगाभ्यास सत्र के बाद सुबह 7 बजे से स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता रैली (पैदल यात्रा) निकाली जाएगी।

रैली में योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा सहित,रायपुर शहर के मान विधायक गण एवं गणमान्य जनप्रतिनिधि शामिल होंगे। यह जागरूकता रैली सुभाष स्टेडियम से शुरू होकर सिटी कोतवाली, जयस्तंभ चौक से शास्त्री चौक होते हुए वापस सुभाष स्टेडियम में समाप्त होगी।

गौरतलब है कि समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत संचालित छत्तीसगढ़ योग आयोग प्रदेश में योग के प्रचार-प्रसार, नागरिकों को स्वस्थ व निरोगी जीवनशैली अपनाने, स्वास्थ्य के प्रति जन-जागरूकता लाने के साथ प्रतिदिन नियमित योगाभ्यास को दिनचर्या में शामिल कराने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। नगर निगम क्षेत्रों में आयोग द्वारा निःशुल्क योगाभ्यास केन्द्र भी खोले जा रहे हैं।

You cannot copy content of this page