Indian News : कोरबा | कोरबा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाली पहाड़ी कोरवा महिला नवजात सहित बेड से गायब मिली । महिला बिना बताए अस्पताल से कहीं चली गई। छुट्टी से पहले महिला और नवजात की कुछ जरूरी जांच की जानी थी । अस्पताल प्रबंधन ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन की लेकिन महिला और नवजात कहीं नहीं मिले । इसकी सूचना जिला अस्पताल चौकी पुलिस को दी गई। बताया जा रहा है कि सिविल लाइन रामपुर थाना क्षेत्र के आछीमार में शिशुपाल पहाड़ी कोरवा निवास करता है । उसकी 23 वर्षीय पत्नी सुक्रिता बाई गर्भवती थी। उसे प्रसव पीड़ा होने पर जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था ।
Indian News के WhatsApp Channel से जुड़े
डॉक्टरों की देखरेख में स्वास्थ्यकर्मियों ने सुरक्षित प्रसव कराया । प्रसव के बाद मां-बच्चे को महिला वार्ड में रखा गया था। मां और नवजात की छुट्टी से पहले कुछ जरूरी जांच की जानी थी । स्वास्थ्यकर्मी जब वार्ड में बेड के सामने पहुंची तो बच्चा समेत प्रसूता लापता मिली । अस्पताल में करोड़ों रुपए खर्च करके निजी कंपनी को सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है । वहीं सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद हुई इस घटना से कई सवाल खड़े हो रहे हैं । प्रबंधन ने अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचने वाले पहाड़ी कोरवा जनजाति के लोगों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए अलग से हेल्थ डेस्क बनाया गया है, जहां कर्मचारी भी तैनात किए गए हैं । जिला अस्पताल चौकी प्रभारी दाऊद कुजुर ने बताया कि महिला नवजात को लेकर बिना बताए चली गई है । मामले की सूचना प्रबंधन की ओर से दी गई है । फिलहाल, जांच की जा रही है ।
Read More>>>2 बजे की News Bulletin Indian News हर पल हर क्षण हर सच 23-07-2024 @indiannewsmpcg
@indiannewsmpcg