Indian News : बलरामपुर | तातापानी महायज्ञ समिति द्वारा तातापानी पर्यटन स्थल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया। समिति के अध्यक्ष प्रिथीस रॉय जी ने बताया कि ज्ञानयज्ञ परिवार के संस्थापक देश के सुप्रसिद्ध समाज विज्ञानी, प्रयोगधर्मी आदरणीय बजरंग मुनि जी के संरक्षण में तातापानी में पंचकुंडीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है कार्यक्रम तीन दिवसीय होगा । कार्यक्रम का शुभारंभ 18 फरवरी से कलश यात्रा से होगी। पंचकुंडीय माहयज्ञ, विचार-मंथन,प्रवचन,,नाटक,भजन-कीर्तन आदि कार्यक्रम 19,20,21 फरवरी को होगा। समिति के अध्यक्ष ने महायज्ञ के महत्वपूर्ण उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मुनि जी का मानना है कि यदि भावना और बुद्धि का समन्वय हो जाए तो लोगों में समझदारी का विकास हो जाएगा ।
समस्याएं तभी बढ़ती है जब समाज में समझदारी का अभाव हो जाता है लोगों में समझदारी विकसित हो इसी आशा से बजरंग मुनि जी द्वारा सामाजिक विषयों पर जिसमें क्रमशः पहले, दूसरे, तीसरे दिन परिवार व्यवस्था, सामाजिक व्यवस्था एवं धार्मिक व्यवस्था क्यों टूट रही है! उसका समाधान क्या है! इस पर महायज्ञ में आए हुए लोगों के साथ बैठकर विचार मंथन होगा। कार्यक्रम में ऋषिकेश से आए विद्वान कथावाचक आचार्य बलदेव जी का प्रवचन होगा तथा आसपास के निवासियों द्वारा नाटक का मंचन भी होगा।
कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर है यज्ञ पंडाल का निर्माण हो चुका है उस को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अध्यक्ष जी ने बताया कि हमारा पूरा कार्यक्रम समाज के लोगों द्वारा दिए गए दान से ही सम्पन्न होगा। हमारी समिति किसी से चंदा नही मांगेगी। समाज के लोग कार्यक्रम को लेकर काफी उत्साहित हैं दान देने वालों की संख्या भी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वर्तमान विधायक बृहस्पति सिंह जी द्वारा 1 दिन के भंडारे की जिम्मेदारी लेने की घोषणा की है वही पूर्व विधायक निवर्तमान राज्यसभा सदस्य रामविचार नेताम ने भी 1 दिन के भंडारे के साथ-साथ अन्य सहयोग करने की बात कही है।
तातापानी के सरपंच अमरदीप मिंज के द्वारा भी 1 दिन के भंडारे की घोषणा की गई है। समिति कार्यक्रम में प्रतिदिन 5000 लोगों की भीड़ जुटाने का लक्ष्य लेकर प्रचार-प्रसार जोरों से कर रही है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अध्यक्ष प्रिथीस रॉय,संरक्षक अमरदीप मिंज, उपाध्यक्ष कृष्णमुरारी जायसवाल,संगठन महामंत्री संजीत गुप्ता उर्फ चुन्नू,महामंत्री रामजन्म कुशवाहा, कोषाध्यक्ष रविन्द्र विश्वास, ज्ञानयज्ञ के सरंक्षक कन्हैया लाल अग्रवाल, कुसुम अग्रवाल, प्रमोद केसरी, रामराज गुप्ता, अजय तूती,आदि लोग उपस्थित रहे।
@indiannewsmpcg
Indian News